Stock Share खरीदने से पहले ये 6 चीजे जरुर चेक करे, वर्ना हो जायेगा तगड़ा नुकसान

By Vinod Nishad

Updated on:

शेयर

आजकल ज्यादातर लोग Stock Share में इन्वेस्ट करना चाह रहे है ऐसे में उन्हें कौन से शेयर पर कब और क्या देख कर इन्वेस्ट करना चाहिए ताकि भविष्य में उन्हें नुकसान न हो| लेकिन ज्यादातर लोग शेयर से जुड़े ये 6 चीजे चेक किये बिना ही मार्किट में इन्वेस्ट कर देते है, जिससे उन्हें नुकसान होने की संभावना बहुत ज्यादा होता है. तो आज हम शेयर स्टॉक से जुड़े उन सभी 6 पहलुओ के बारे में बताएँगे| जिसके बारे में आपको जानना बेहद जरुरी है|

Stock Share से जुड़े 6 चीजे जिसे जानना जरुरी है.

  1. ROE (Return Of Equity) – जिस Share में आप अगर इन्वेस्ट करना चाहते है तो उस Share का सबसे पहले आपको Return Of Equity चेक करना है| अगर उस शेयर की Return Of Equity 10% से कम है तो उस शेयर में इन्वेस्ट करने से बचे, इसमें नुकसान होने की संभावना बहुत अधिक होता है|
  2. Promoter Holding – किसी भी कंपनी का नीव उसके Promoter होते है, ऐसे में आपको शेयर लेने से पहले कंपनी की शेयर्स में कितने प्रतिशत प्रमोटरो ने शेयर्स होल्ड करके रखा है| इसे आप कंपनी की मजबूती मान सकते हो, अगर किसी भी कंपनी के के शेयर होल्डिंग में प्रमोटर की हिस्सेदारी 30% प्रतिशत से कम है तो यह उस कंपनी शेयर्स के लिए एक निगेटिव पॉइंट माना जा सकता है|
  3. Loss Making – किसी भी कंपनी के शेयर्स में पैसा लगाने से पहले आपको यह भी पता करना होगा की पिछले 5-6 सालो में कंपनी ने किया प्राफिट या घाटा उठाया है| अगर कंपनी लगातार घाटे में बिजनस कर रहा है तो ऐसे कंपनी के शेयर्स से दूर रहना ही सही है|
  4. PE Ratio – एक अच्छे शेयर की पहचान के लिए यह भी एक महत्वपूर्ण पॉइंट है जिससे आप किसी भी कंपनी का प्राइस अर्निंग रेश्यो से कंपनी के बारे में जान सकते है| अगर कंपनी का प्राइस अर्निंग रेश्यो एकदम कम या फिर माइनस में है तो वह आपके इन्वेस्ट किये हुए पैसा डुबाने का समर्थ रखता है| इसीलिए हर बार PE Ratio देखकर ही इन्वेस्ट करे|
  5. EPS (Earning Per Share) – कंपनी की होने वाले प्रॉफिट में शेयरधारको को भी लाभ मिलता है| ऐसे में शेयर लेते समय EPS (Earning Per Share) इस बात का विशेष ख्याल रखना होगा की अगर कंपनी का EPS लगातार कम हो रहा हो तो ऐसे शेयर से बचके रहना|
  6. DEBT – ऊपर दिए सभी पॉइंट तो आप जान गए होंगे, पर इस बारे में हर कोई जनता है की किसी भी कंपनी पर कर्ज ज्यादा हो तो उस कंपनी के शेयर को खरीदने से बचना चाहिए| बहुत से कंपनी ऐसे होते है जो अपनी लागत से दुगुना कर्ज में होते है ऐसे कंपनी के शेयर आपको कुछ ही महीनो में कंगाल बना सकते है|
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share

ऊपर दिए गए सभी जानकारी आपको आसानी से अपने डीमैट अकाउंट में देखने को मिल जाता है| जिस पर सभी प्रकार के शेयर्स या कंपनी के बारे में जान सकते है| अगर आपके पास डीमैट अकाउंट नहीं है तो नीचे दिए डाउनलोड लिंक से डीमैट अकाउंट फ्री में खोल सकते है.

DOWNLOAD

Disclaimer

हम या हमारी टीम का उद्देश्य आप तक शेयर के बारे में जानकारी पहुचाना है| यह जानकारी केवल एजुकेशन के लिए किसी भी कंपनी या शेयर पर इन्वेस्ट करने से पहले किसी भी आरबीआई रजिस्टर्ड समूह या व्यक्ति से परामर्श या जानकारी जरुर ले, अन्यथा आपको होने वाले किसी भी आर्थिक या मानसिक परेशानी का ज़िम्मेदार स्वयं होंगे| शेयर मार्किट से संबधित लेन देन में कृपया धैर्य और विवेक से काम ले, धन्यवाद|

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Vinod Nishad

मै विनोद निषाद इस ब्लॉग का फाउंडर हूँ| मै इस ब्लॉग के जरिये शेयर मार्केट के स्टॉक और पैनी स्टॉक से जुड़े जानकारी साझा करते रहते हूँ| इस वेबसाइट पर दिए गए जानकारी केवल एजुकेशन के लिए है. हम सेबी रजिस्टर्ड नहीं है किसी भी शेयर पर इन्वेस्ट करने से पहले सेबी रजिस्टर्ड विशेषज्ञ से सलाह जरुर ले| मार्केट में इन्वेस्ट करने से पहले आप स्वयं अच्छे से जानकारी ले, अपने विवेक से काम ले| मेरे द्वारा लिखा गया कंटेंट आपको कैसा लगा, कमेंट में जरुर बताए|

Related Post

Leave a Comment