Today Dream 11 Winner 2025: 49 रूपये लगाकर तमिलनाडु के इस व्यक्ति ने जीता 1 करोड़

By Vinod Nishad

Published on:

Today Dream 11 Winner 2025

Today Dream 11 Winner 2025: IPL 2025 का अभी तक शानदार 3 मैच हो चुके है. जिसमे हर टीम के खिलाडी अपना जलवा दिखा रहे है. और जैसे जैसे मैच आगे बढ़ रहा है, वैसे ही इसका रोमांच भी बढ़ता जा रहा है. जो आगे लगातार दो महीनो तक जारी रहने वाला है. जैसा की आप सभी जानते है मै अपने इस लेख के माध्यम से IPL 2025 में Dream 11 पर अपनी टीम बना के किस्मत आजमा चुके प्लेयर के बारे में बता रहा हु.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जिसमे वो Dream 11 पर टीम बना के करोडो रूपये जीत चुके है. मैंने अपने इस वेबसाइट sharegyans.com पर पिछले तीन मैचो के विनर के बारे में आर्टिकल लिख चूका हु अगर आपको यह पिछला लेख पढना है तो नीचे आपको इस लिंक मिल जायेगा

दोस्तों मैंने आपको पिछले पोस्ट में IPL 2025 के तीसरे मैच जो की पंजाब किंग्स और बेंगलुरु के बीच हुवा था, जिसमे आपको Dream-11 मेगा कांटेस्ट में प्रथम आने वाले सात प्लेयर के बारे में बताया था. तो दोस्तों आज मै आपको IPL 2025 के चौथे मैच में Dream-11 की मेगा कांटेक्ट में अपना किस्मत अजमा करोडो रूपये जितने वाले प्लेयर के बारे में बताने वाला हु.

Today Dream 11 Winner 2025

आज हम IPL 2025 के चौथे मैच में विजेता बने प्लेयर के बारे में बताएँगे जिससे आपको मोटीवेट मिलेगा. दोस्तों आज के चौथे मैच जो की गुजरात टाईटन और लखनऊ के मध्य खेला गया था. इस मैच पर Dream 11 के मेगा कांटेक्ट में 50 प्रतिशत डिस्काउंट का ऑफर चल रहा था, याने की आप 49 रूपये वाले कांटेक्ट में सिर्फ 25 रूपये लगाकर ज्वाइन कर सकते थे.

इस मैच के ड्रीम-11 में 1 करोड़ 50 लाख रूपये इनाम राशी रखा गया था. यह पूरा लीगल पैसा होता है. विनर को इनाम के टोटल अमाउंट से 32 प्रतिशत तक टैक्स देने के बाद बाकी के बचे रूपये उनके खाते में भेज दिए जाते है. तो चलिए अब आपको पुरे डिटेल के साथ बताते है की IPL-2022 के चौथे मैच में कौन विजेता रहा.

GT Vs LSG

बतादे 2025 के Cricket सीजन का चौथा रोमांचक मैच गुजरात टाईटन और लखनऊ के बीच हुवा. पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर शानदार पारी खेलते हुए  लखनऊ ने 158 रन बनाये. लखनऊ की टीम ने गुजरात टाईटन पर अच्छा खासा दबाव बना रखा था.

जिसका जवाब देते हुते गुजरात टाईटन की टीम ने 19.4 बाल पर 5 विकेट खोने के बाद 161 के शानदार स्कोर को छुते हुए लखनऊ को 5 विकेट से हराकर Cricket लीड में अपनी बढ़त बना ली. तो चलिए अब आपको बताते है चौथे मैच के वो मेगा कांटेक्ट विजेता के बारे में जिसने Dream 11 का मेगा कांटेक्ट जित कर 1 करोड़ 50 लाख रूपये की यह राशी अपने नाम कर लिया है.

20 टीम बना जीता 1.50 करोड़

दोस्तों IPL 2025 में लोग अलग अलग तरीको से अपना किस्मत अजमा रहे है. कई तरीके तो क़ानूनी रूप से इल्लीगल और आर्थिक रूप से खतरनाक भी है, पर आप Dream-11 जैसे एप में कम पैसो में भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते है. यह पूरी तरह वैद्य है बस आपको इसकी लत न लग जाए इस बात का विशेष ख्याल रखना होगा.

वैसे आज के इस चौथा मेगा कांटेस्ट जो गुजरात टाईटन बनाम लखनऊ के बीच हुए इस मैच पर ड्रीम-11 में 75,67,567 लोगो ने भाग लेकर अपना किस्मत आजमाया था. इस दौरान टोटल 28 करोड़ रूपये का इनाम मेगा कांटेस्ट में था. जिसमे पहला आने वालो को 1 करोड़ 50 लाख द्वितीय को 40 लाख और तीसरा 10 लाख का इनाम रखा गया था, जिस पर आज सिर्फ एक ही विजेता बना वैसे पिछले मैच में एक साथ 7 लोग विजेता बने थे.

तमिलनाडु से रहा प्रथम विजेता

Dream 11 पर करोडपति बनने की चाह में कई लोग लगे हुए है. पर एक अच्छा ग्रेसिंग और किस्मत ही है जो लाखो के बीच भी अकेला पहला रैंक में आकर करोडो रूपये जीत रहे है. इन्ही नामो में चौथा मैच में सबसे उपर नाम तमिलनाडु के रहने वाले प्रिय दर्शिनी रथ (PRIYA DARSINI RATH) का रहा उन्होंने इस मेगा लीग में प्रथम रैंक में आकर 1.50 करोड़ की राशी का इनाम जीत लिया. प्रिय दर्शिनी रथ ने ड्रीम 11 पर 20 टीम बनाये थे.

TODAY IPL 2025 WINNER: गुलाब ने जीते दुसरे मैच में 1 करोड़ रूपये

जिसमे उनका 20 वा टीम सबसे पहले रैंक पर रहा. इनका टोटल पॉइंट 845.5 बना. वही दुसरे स्थान पर बिहार के रहने वाले चन्द्र ने  40 लाख के इनाम अपने नाम किये और जहा चन्द्र के टीम ने 841.5 पॉइंट बनाये. तमिलनाडु के ही रहने वाले Somulamma Kotla की टीम ने भी शानदार 840 पॉइंट बनाकर Somulamma Kotla को 10 लाख के इनाम का भागीदार बना दिया.

किस खिलाडी ने टीम में जगह बनाई

ड्रीम टीम में प्रथम आना किसी युद्ध से जीत कर आने जैसा है. आपको रिस्क लेकर एक अलग ही तरह का ड्रीम टीम बनाना है जो आपको जीत का आनंद दिला सके. आपके टीम का मुकाबला सीधा 50 से 75 लाख से अधिक टीमो से होगा. तो अब आपको in सभी टीमो से हट कर अपना टीम बनाना है. तभी आप इस ग्रैंड लींग के विजेता बन पाओगे. तो चलिए अब आपको चौथे मैच के उन टॉप प्लेयर के बारे में बताते है जो ड्रीम टीम में शामिल रहे है.

  • विकेट कीपर – चौथे मैच में आज विकेट कीपर के रूप में Matthew Wade ड्रीम टीम में शामिल होने में कामयाब रहे. अपनी शानदार पारी खेलते हुए टोटल 50 पॉइंट बनाकर ड्रीम टीम में अपना नाम दर्ज किया.
  • बैट्समैन – आज के इस शानदार मैच में 3 बैट्समैन ड्रीम टीम में अपना नाम शामिल करने में सफल रहे. जिनमे सबसे ज्यादा पॉइंट हासिल करने वाला प्लयेर दीपक हुड्डा थे. उन्होंने टोटल 118 पॉइंट हासिल किया जिसे कप्तान चुनने पर टोटल 236 पॉइंट बना. वही अन्य बैट्समैन की बात करे तो डेविड मिलर ने 45 पॉइंट  और अभिनव मनोहर ने  22  पॉइंट हासिल कर ड्रीम टीम में अपना नाम जोड़ने में सफल रहे.
  • आल राउंडर – IPL के चौथे मैच में आज आल राउंडरो का दबदबा बना रहे. उन्होंने आज अपने बेहतरीन खेल का परिचय देते हुए चार आल राउंडरो ने आज के ड्रीम टीम में अपना नाम जोड़ने में सफल रहे. उनमे मुख्य रूप से राहुल तेवतिया 61 पॉइंट, हार्दिक पंड्या 56 पॉइंट कुनाल पंड्या 63 पॉइंट (उपकप्तान 94.5 पॉइंट) और आयुष बडोनी ने 78 पॉइंट बनाकर ड्रीम टीम में बने रहे.
  • बॉलर – IPL 2025 के चौथे मैच में तीन बॉलरो ने ड्रीम टीम में अपने नाम दर्ज करते हुए काफी बेहतरीन तरीके से मैच खेलकर अपने अपने टीमो को विजेता बनाने में लगे रहे. इन्ही में मोह्हमद शमी जिहोने 101 पॉइंट हसिल कर अपने टीम को मजबूती दी. वही D Chameera ने 63 पॉइंट और रशीद खान ने 39 पॉइंट हासिल कर शानदार पारी खेले.

Dream-11 कैसे ज्वाइन करे

अगर आपने अभी तक Dream-11 ज्वाइन नहीं किया है तो नीचे दिए गए लिंक में क्लिक कर अभी आप Dream-11 डाउनलोड कर सकते है, यह एप प्ले स्टोर पर मौजूद नहीं है इसे आप सिर्फ इस लिंक से गूगल क्रोम से डाउनलोड कर सकते है. डाउनलोड करने के बाद आपको अपना मोबाइल नम्बर और ईमेल के जरिये साइनअप करना है और साइनअप करते समय हमारा यह रिफर कोड YOGUEF1LM डालना न भूले.

Today Dream 11 Winner 2025
Today Dream 11 Winner 2025

इससे आपको पहले मैच ज्वाइन करने पर कुछ स्पेशल डिस्काउंट मिल सकता है. साइनअप करने के बाद आपको वेरीफाई करना है इसके लिए आपके पास पैन कार्ड का होना जरुरी है साथ ही आपको अपना बैंक खाता नम्बर भी इस एप में एड कर वेरीफाई करना होगा. तो जल्दी से डाउनलोड करे और अभी टीम बनाकर अपनी किस्मत आजमाए.

Dream-11 में टीम कैसे बनाये

दोस्तों अगर आपने Dream-11 ज्वाइन कर लिया तो उसमे टीम बनाने के लिए आपको काफी सोच समझकर टीम बनाना होगा, जिससे आपके पैसे न डूबे और आप ज्यादा से ज्यादा पैसा जीत सके. इसके लिए आपको गूगल पर फैनकोड में प्लेयर के स्तेटस देख कर टीम बनाये तो और भी ज्यादा अच्छा रहेगा. आप Dream-11 के एक मैच में लगभग 15 टीम बना सकते है.

टीम बनाने के लिए आपको दोनों टीमो से 11 खिलाडी चुनना होता है. जिसमे आप 4-7 या 5-6 जैसे आप्शन में खिलाडी चुन सकते है. (जैसे की गुजरात टाईटन के सब मिलकर 6 प्लयेर और लखनऊ के सभी मिला 5 प्लयेर चुन सकते है) इसके बाद आपको कप्तान और उपकप्तान भी चुनना होगा जो आपके ड्रीम टीम को अच्छे रैंक लाने में मदद कर सकता है.

Disclaimer

दोस्तों वैसे तो Cricket में होने वाले मैच काफी रोमांचक होते है. जिन्हें देखने में भी काफी मज़ा आता है. लेकिन इसी बीच कुछ ऐसे किस्से भी निकल आते है जिन्हें सुन या देखकर काफी दुःख होता है. अगर आप Dream-11 ज्वाइन कर रहे है तो सोच समझ कर खेले इसमें आपको वित्तीय नुकसान होने की संभवना अधिक है साथ ही आपको इस खेल का लत लग सकता है. साथ ही  IPL 2025 के शुरू होते ही इसके साथ सट्टेबाज भी काफी सक्रीय हो जाते है|

जो Cricket में होने वाले हर मैच या बाल पर भी अवैध रूप से सट्टे लगाते है और काफी मुनाफा कमाते है. जिसके चक्कर में कई युवा फंस कर बर्बाद और कर्ज़दार हो जाते है. हम आपसे यही विनती करते है की आप इन चीजो से दूर रहे और साथ ही ऐसे लालच में पड़कर आप अपने भविष्य को बर्बाद न करे. इस गेम को सोच समझकर खेले हम इस खेल का समर्थन नहीं यह लेख केवल जानकारी के लिए लिखा गया है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Vinod Nishad

मै विनोद निषाद इस ब्लॉग का फाउंडर हूँ| मै इस ब्लॉग के जरिये शेयर मार्केट के स्टॉक और पैनी स्टॉक से जुड़े जानकारी साझा करते रहते हूँ| इस वेबसाइट पर दिए गए जानकारी केवल एजुकेशन के लिए है. हम सेबी रजिस्टर्ड नहीं है किसी भी शेयर पर इन्वेस्ट करने से पहले सेबी रजिस्टर्ड विशेषज्ञ से सलाह जरुर ले| मार्केट में इन्वेस्ट करने से पहले आप स्वयं अच्छे से जानकारी ले, अपने विवेक से काम ले| मेरे द्वारा लिखा गया कंटेंट आपको कैसा लगा, कमेंट में जरुर बताए|

Leave a Comment