Today Dream 11 Winner: भारत में अभी आईपीएल 2025 का खुमार लोगो के सर चढ़ बोल रहा है. जैसे जैसे मैच होते जा रहे है वैसे ही इसका रोमांच भी बढ़ता जा रहा है. और आगे दो महीनो तक यहाँ मैच काफी रोमांचक होने वाला भी है. तो दोस्तों आपको मैंने अपने पिछले पोस्ट में आईपीएल 2025 के दुसरे मैच जो की दिल्ली कैपिटल और मुंबई इंडियन्स के बीच हुवा था.
जिसमे मैंने आपको Dream-11 मेगा कांटेस्ट जितने वाले प्लेयर के बारे में बताया था. तो दोस्तों आज मै आपको आईपीएल 2025 के तीसरे मैच में Dream-11 की मेगा कांटेक्ट में अपना किस्मत अजमाकर पहले रैंक में हासिल कर करोडो रूपये जितने वाले प्लेयर के बारे में बताने वाला हु तो अगर अपने अभी मेरे पहले वाले लेख को नहीं पढ़ा है नीचे दिए लिंक में जाकर उसे पढ़ सकते है.
Today Dream 11 Winner
इस आईपीएल 2025 में अगर आप भी ड्रीम-11 पर टीम भी बनाते है तो आज हम आपको मोटीवेट करने के लिए आईपीएल 2025 के तीसरे मैच में विजेता रहे प्लेयर के बारे में बताएँगे. दोस्तों आज के तीसरे मैच जो की पंजाब किंग्स और बेंगलुरु के बीच खेला गया था. उस मैच के ड्रीम-11 में प्रथम आने वाले व्यक्ति के बारे में बताएँगे.
जिसने सिर्फ 49 रूपये की टीम बनाकर 1 करोड़ 50 लाख रूपये की यह राशी अपने नाम कर लिया है. यह पूरा लीगल पैसा होता है. विजेता को इनाम के टोटल अमाउंट से 30 प्रतिशत तक टैक्स देने के बाद बाकी के बचे रूपये उनके खाते में भेज दिए जाते है. तो चलिए अब आपको पुरे डिटेल के साथ बताते है की आईपीएल 2025 के तीसरे मैच में कौन विनर रहा.
Bngluru Vs Punjab Kings
दोस्तों आज आईपीएल 2025 का तीसरा मैच पंजाब किंग्स और बेगलुरु के मध्य हुवा जो काफी रोमांचक मैच था. जिसमे बेगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट खोकर जबरदस्त पारी खेलते हुए शानदार 205 रन बनाये. इतने अच्छे रन बनाकर बेगलुरु ने पंजाब किंग्स के टीम को काफी मुश्किल भरा टार्गेट दिया था.
जिस पर शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट के खोकर पंजाब किंग्स की टीम ने 19 ओवर में ही 208 रन बनाकर पंजाब किंग्स की टीम ने बेंगलुरु को शानदार 5 विकेट से हरा दिया. यह मैच काफी सस्पेंस भरा था जिसे देखने में काफी मज़ा आया.
कौन बना करोडपति तीसरे मैच में
आईपीएल 2025 में हर बार की तरह इस बार भी Dream-11 पर मेगा लीग कांटेक्ट मैच चल रहा है. अगर आप Dream-11 पर टीम बनाते है तो आपको मालूम ही होगा की आप महज 49 रूपये की टीम बनाकर 1 करोड़ 50 लाख तक का एक बड़ी राशी जीत सकते है. आईपीएल 2025 के तीसरे मैच में Dream-11 पर भी आज मेगा contest चल रहा है. जिस पर आप एक से लेकर 18 अलग अलग टीम बना सकते है.
आज के इस मेगा कांटेस्ट जो बेगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच हुए इस मैच पर ड्रीम-11 में 54,05,405 लोगो ने ज्वाइन कर अपना किस्मत आजमाया था. इस मेगा कांटेस्ट में टोटल 20 करोड़ रूपये का इनाम था. जिसमे पहला आने वालो को 1 करोड़ 50 लाख द्वितीय को 27 लाख और तीसरा 10 लाख का इनाम रखा गया था ,पर आज के इस तीसरे मैच में एक साथ 7 लोगो ने पहला रैंक हासिल किया in सभी ने एक जैसे Dream-11 पर एक जैसे ही टीम बनाये थे.
एक साथ 7 लोग पहले रैंक में आये.
दोस्तों वैसे इस शानदार आईपीएल 2025 के मैचों में Dream-11 पर अपनी किस्मत आजमाने वाले की कोई कमी नहीं है.बेगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच होने वाले इस मैच पर पहला इनाम पाना किसी लोहे के चने चबाने से भी कम नहीं था. पहला इनाम पाने के लिए विजेता ने बेस्ट से बेस्ट ड्रीम टीम बनाया था. पर आज के मैच में गजब हो गया, इसमें पहले रैंक में एक साथ 7 लोग आ गए.
जिससे इन सभी को एक से लेकर सातवे इनाम को आपस में बाटना पड़ा. फिर भी आपको बतादे की सभी सातो प्लेयर के हिस्से में लगभग 28 लाख 50 हजार रूपये की राशी आई. जो एक आम आदमी के लिए काफी ज्यादा है. तो दोस्तों आपको भी ऐसे टीम काफी सोच समझकर और मैच के ग्राउंड पिच को अच्छे से समझकर बनाना होता है साथ ही इसके लिए आपकी अच्छी किस्मत का होना भी बहुत जरुरी होता है
वैसे आज के इस मैच में ड्रीम 11 का सबसे ज्यादा पॉइंट 763 अंक का रहा. जिसे लगभग 7 लोगो ने प्राप्त का एक साथ इस मैच में प्रथम आकर मेगा कांटेक्ट की राशी को आपस में बांट लिए. जिनमे चंदा दुबे उत्तरप्रदेश से, लव कुमार तमिलनाडु से, मनोज कुशवाह मध्यप्रदेश से, भरत भाई चौधरी राजस्थान से, संगीता सोपान महाराष्ट्र से, जम्बू लिंगम तमिलनाडु से और उदयचन्द्र दास पश्चिम बंगाल से शामिल है. इन सभी 7 ड्रीम – 11 प्लेयरों को sharegyans.com की तरफ बहुत बहुत बधाई.

आज के टॉप ड्रीम 11 टीम
जैसा की आप जानते ही होंगे की Dream-11 पर एक मजबूत टीम बनाने के लिए दोनों प्रतिस्पर्धा टीम से हमें अच्छे और दमदार खिलाड़ी मिलाकर 11 लोगो का एक टीम बनाना होता है. जिसमे हमें कप्तान और उप कप्तान बनाना होता है. तो चलिए आपको बताते है तीसरे मैच के वो ड्रीम टीम जिसमे आज 7 लोगो को लखपति बना दिया.
- विकेट कीपर – तीसरे मैच में प्रथम आने वाले सभी 7 लोगो ने आज विकेट कीपर के रूप में दिनेश कार्तिक जिसने अपनी शानदार पारी खेलते हुए टोटल 55 पॉइंट बनाये और अनुज रावत जिसने टोटल 45 पॉइंट बनाकर ड्रीम टीम में अपना नाम दर्ज किया.
- बैट्समैन – आज के इस शानदार मैच में 5 बैट्समैन ड्रीम टीम में शामिल रहे. जिनमे सबसे ज्यादा पॉइंट हासिल करने वाला प्लयेर Faf Du Plessis टोटल 121 पॉइंट हासिल किया जिसे कप्तान चुनने पर टोटल 242 पॉइंट बना. वही अन्य बैट्समैन की बात करे तो शिखर धवन 60 पॉइंट (उपकप्तान 90 पॉइंट बना), विराट कोहली 56 पॉइंट, मयंक अग्रवाल 48 पॉइंट और भानुका राज्पक्षा 67 पॉइंट हासिल कर ड्रीम टीम में अपना नाम जोड़ लिए है.
- आल राउंडर – तीसरे मैच में सिर्फ एक ही आल राउंडर ड्रीम टीम में अपना नाम शामिल कर पाए. जिसमे Liam Livingstone शामिल रहे. उन्होंने अपनी शानदार प्रदर्शन करते हुए 33 पॉइंट हासिल किया.
- बॉलर – आईपीएल 2025 के तीसरे मैच में तीन बॉलरो ने ड्रीम टीम में अपने नाम दर्ज करते हुए काफी बेहतरीन तरीके से मैच खेलकर अपने अपने टीमो को विजेता बनाने में लगे रहे. इन्ही मोह्हमद सिराज जिहोने 56 पॉइंट हसिल कर अपने टीम को मजबूती दी. वही राहुल चहर ने 41 पॉइंट और Odean स्मिथ ने 30 पॉइंट हासिल कर शानदार पारी खेले.
Dream-11 कैसे ज्वाइन करे
अगर आपने अभी तक Dream-11 ज्वाइन नहीं किया है तो नीचे दिए गए लिंक में क्लिक कर अभी आप Dream-11 डाउनलोड कर सकते है, यह एप प्ले स्टोर पर मौजूद नहीं है इसे आप सिर्फ इस लिंक से गूगल क्रोम से डाउनलोड कर सकते है. डाउनलोड करने के बाद आपको अपना मोबाइल नम्बर और ईमेल के जरिये साइनअप करना है और साइनअप करते समय हमारा यह रिफर कोड YOGUEF1LM डालना न भूले.
इससे आपको पहले मैच ज्वाइन करने पर कुछ स्पेशल डिस्काउंट मिल सकता है. साइनअप करने के बाद आपको वेरीफाई करना है इसके लिए आपके पास पैन कार्ड का होना जरुरी है साथ ही आपको अपना बैंक खाता नम्बर भी इस एप में एड कर वेरीफाई करना होगा. तो जल्दी से डाउनलोड करे और अभी टीम बनाकर अपनी किस्मत आजमाए.
Dream-11 में टीम कैसे बनाये
दोस्तों अगर आपने Dream-11 ज्वाइन कर लिया तो उसमे टीम बनाने के लिए आपको काफी सोच समझकर टीम बनाना होगा, जिससे आपके पैसे न डूबे और आप ज्यादा से ज्यादा पैसा जीत सके. इसके लिए आपको गूगल पर फैनकोड में प्लेयर के स्तेटस देख कर टीम बनाये तो और भी ज्यादा अच्छा रहेगा. आप Dream-11 के एक मैच में लगभग 15 टीम बना सकते है.
TODAY IPL 2025 WINNER: गुलाब ने जीते दुसरे मैच में 1 करोड़ रूपये
टीम बनाने के लिए आपको दोनों टीमो से 11 खिलाडी चुनना होता है. जिसमे आप 4-7 या 5-6 जैसे आप्शन में खिलाडी चुन सकते है. (जैसे की दिल्ली कैपिटल के सब मिलकर 6 प्लयेर और मुंबई इंडियन्स के सभी मिला 5 प्लयेर चुन सकते है) इसके बाद आपको कप्तान और उपकप्तान भी चुनना होगा जो आपके ड्रीम टीम को अच्छे रैंक लाने में मदद कर सकता है.
Disclaimer
दोस्तों वैसे तो Cricket में होने वाले मैच काफी रोमांचक होते है. जिन्हें देखने में भी काफी मज़ा आता है. लेकिन इसी बीच कुछ ऐसे किस्से भी निकल आते है जिन्हें सुन या देखकर काफी दुःख होता है. अगर आप Dream-11 ज्वाइन कर रहे है तो सोच समझ कर खेले इसमें आपको वित्तीय नुकसान होने की संभवना अधिक है साथ ही आपको इस खेल का लत लग सकता है. साथ ही आईपीएल 2025 के शुरू होते ही इसके साथ सट्टेबाज भी काफी सक्रीय हो जाते है|
जो Cricket में होने वाले हर मैच या बाल पर भी अवैध रूप से सट्टे लगाते है और काफी मुनाफा कमाते है. जिसके चक्कर में कई युवा फंस कर बर्बाद और कर्ज़दार हो जाते है. हम आपसे यही विनती करते है की आप इन चीजो से दूर रहे और साथ ही ऐसे लालच में पड़कर आप अपने भविष्य को बर्बाद न करे. इस गेम को सोच समझकर खेले हम इस खेल का समर्थन नहीं यह लेख केवल जानकारी के लिए लिखा गया है.