YESTERDAY DREAM 11 WINNER: भारत में CRICKET 2025 की शानदार शुरुवात हो चुकी है और इसके अभी अगले दो महीनो में लगभग 60 के करीब मैच होने वाले है. क्रिकेट के दिवानो के लिए यह किसी त्यौहार से कम नहीं है. क्रिकेट प्रेमी रोज शाम तो 7:30 होते ही अपने टीवी और स्मार्टफोन से चिपक जाते है और CRICKET 2025 के इस भव्य मैच का आनंद उठाते है.
YESTERDAY DREAM 11 WINNER
अगर आप क्रिकेट मैच के दीवाने है और इस CRICKET 2025 में क्रिकेट मैच का मज़ा ले रहे है और साथ ही अगर आप ड्रीम-11 पर टीम भी बनाते है तो आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए आज के पहले मैच में ड्रीम-11 में पहले आने वाले व्यक्ति के बारे में बताएँगे जिसने महज 49 रूपये में टीम बनाकर 1 करोड़ 50 लाख रूपये जीत लिए है.
यह पूरा लीगल पैसा होता है. विजेता को कुछ टैक्स देने के बाद बाकी के बचे रूपये उनके खाते में भेज दिए जाते है. तो चलिए अब आपको पुरे डिटेल के साथ बताते है की CRICKET 2025 के पहले मैच में कौन विजेता बना और कितने रूपये जीता.
किन टीमो ने खेला आज का पहला मैच
दोस्तों आज CRICKET 2025 का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता के बीच हुवा यहाँ काफी रोमांचक मैच था. जिसमे चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट खोकर शानदार 131 रन बनाये बनाकर कोलकाता के टीम को बेहद चुनौती पूर्ण टार्गेट दिया था.
जिस पर कोलकाता की टीम ने भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट खोकर महज 18 ओवर 3 बाल में ही 133 रन बनाकर कोलकाता की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया. यह मैच काफी रोमांचक था. जिसे देखने में काफी मज़ा आया.
Dream-11 mega contest Price
अगर आप Dream-11 पर टीम बनाते है तो आपको मालूम ही होगा की हर बार की तरह इस बार भी Dream-11 पर मेगा लीग मैच चल रहा है. जिस पर आप महज 49 रूपये की टीम बनाकर 1 करोड़ 50 लाख तक का रकम जीत सकते है. CRICKET 2023 के पहले मैच में Dream-11 पर मेगा contest चल रहा है.
जिस पर आप एक से लेकर 15 अलग अलग टीम बना सकते है. आज के इस मेगा कांटेस्ट में 76,19,047 लोगो ने भाग लेकर अपना किस्मत आजमाया था. इस मेगा कांटेस्ट में टोटल 28 करोड़ रूपये का इनाम था. जिसमे प्रथम आने वालो को 1 करोड़ 50 लाख द्वितीय को 35 लाख और तीसरा 10 लाख का इनाम रखा गया था, वैसे यह बहुत से इनाम थे पर हमने सिर्फ मुख्य तीन के बारे में ही आपको बताया है.
किसने जीता पहला इनाम
तो दोस्तों चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता के बीच होने वाले इस शानदार मैच में Dream-11 पर अपनी किस्मत आजमाने वाले की कोई कमी नहीं है. लेकिन इस पर पहला इनाम पाना किसी लोहे के चने चबाने से भी कम नहीं है.
पहला इनाम पाने के लिए बेस्ट से बेस्ट ड्रीम टीम बनाना होता है. जिसे काफी सोच समझकर और मैच के ग्राउंड पिच के आधार पर काफी सर्च और समझकर बनाना होता है साथ ही इसके लिए आपकी अच्छी किस्मत का होना भी बहुत जरुरी होता है.
DREAM 11 WINNER
दोस्तों हरियाणा के रहने वाले शुभम कुमार शुक्ला (SHUBHAM KUMAR SHUKLA) ने 76 लाख 19 हजार से अधिक लोगो को पीछे करते हुए Dream-11 के मेगा कांटेस्ट में 663.5 पॉइंट हासिल कर प्रथम स्थान में आकर 1 करोड़ 50 लाख की इनाम राशी जीत लिया है. शुभम कुमार ने पहले मैच जो की चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता के बीच हुवा था|
उसमे 4 टीम बनाया था. अभी तक 24 सीरीज और 96 में लगभग 146 टीम बनाई है. वही बिहार के रहने वाले मोहम्मद अजीज खान ने 655.5 पॉइंट हासिल करते हुए दुसरे स्थान पर रहकर 35 लाख रूपये राशी जीत लिया, साथ ही बिहार के ही रहने वाले अनमोल कुमार ने भी 653.5 पॉइंट हासिल कर तीसरे स्थान में आकर 10 लाख की इनाम राशी अपने नाम कर लिया.
शुभम को किन खिलाडियों ने बनाया विजेता
जैसा की आप जानते होंगे Dream-11 पर टीम बनाने के लिए दोनों प्रतिस्पर्धा टीम से हमें अच्छे और दमदार प्लेयर मिलाकर 11 लोगो का एक टीम बनाना होता है. जिसमे हमें कप्तान और उप कप्तान बनाना होता है. तो चलिए आपको बताते है पहले मैच के वो ड्रीम टीम जिसमे शुभम कुमार शुक्ला को करोड़ पति बना दिया.
- विकेट कीपर – शुभम कुमार शुक्ला ने अपने टीम में दो विकेट कीपर लिया था. जिसमे उन्होंने महेंद्र सिंग धोनी और सेम बिलिंग को लिया था. इसमें धोनी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टोटल 81 पॉइंट बनाये वही सेम बिलिंग ने 32 पॉइंट बनाये, शुभम कुमार ने अपने इस टीम में धोनी को कप्तान बनाया था. जिससे उसका पॉइंट डबल होकर टोटल 132 पॉइंट हो गया.
- बैट्समैन – शुभम कुमार ने अपने इस टीम में शानदार प्रदर्शन करने वाले 5 बैट्समैन को शामिल किया था. जिसमे राबिन उथप्पा 40 पॉइंट, अजिंक्या रहाने 60 पॉइंट, अम्बाती रायडू 30 पॉइंट, श्रेयस अय्यर 39 पॉइंट और नितीश राणा 37 पॉइंट जैसे दिग्गज बैट्समैन शामिल है. इन्होने अपने खेल अनुरूप शानदार प्रदर्शन किया.
- आल राउंडर – शुभम ने अपने टीम में सिर्फ एक ही आलराउंडर प्लयेर को जगह दी. वैसे बिना आलराउंडर के आप Dream-11 में कोई भी टीम नहीं बना सकते. फ़िलहाल रविन्द्र जडेजा ने अपनी शानदार प्रदर्शन से 42 पॉइंट हासिल किया.
- बॉलर – पुरे मैच में सबसे ज्यादा पॉइंट हासिल करने वाले बॉलर रहे Dwayne Bravo उन्होंने टोटल 87 पॉइंट बनाये जिसे शुभम कुमार ने अपना उपकप्तान बनाया था जिसका टोटल पॉइंट 130.5 बना वही उमेश यादव ने 58 पॉइंट और वरुण चक्रवर्ती ने 33 पॉइंट हसिल कर शुभम कुमार के इस ड्रीम टीम को प्रथम स्थान हासिल करवा का करोड़पति बनने का सपना पूरा किया.
Dream-11 कैसे ज्वाइन करे
अगर आपने अभी तक Dream-11 ज्वाइन नहीं किया है तो नीचे दिए गए लिंक में क्लिक कर अभी आप Dream-11 डाउनलोड कर सकते है, यह एप प्ले स्टोर पर मौजूद नहीं है इसे आप सिर्फ इस लिंक से गूगल क्रोम से डाउनलोड कर सकते है. डाउनलोड करने के बाद आपको अपना मोबाइल नम्बर और ईमेल के जरिये साइनअप करना है और साइनअप करते समय हमारा यह रिफर कोड YOGUEF1LM डालना न भूले.
इससे आपको पहले मैच ज्वाइन करने पर कुछ स्पेशल डिस्काउंट मिल सकता है. साइनअप करने के बाद आपको वेरीफाई करना है इसके लिए आपके पास पैन कार्ड का होना जरुरी है साथ ही आपको अपना बैंक खाता नम्बर भी इस एप में एड कर वेरीफाई करना होगा. तो जल्दी से डाउनलोड करे और अभी टीम बनाकर अपनी किस्मत आजमाए.

Dream-11 में टीम कैसे बनाये
दोस्तों अगर आपने Dream-11 ज्वाइन कर लिया तो उसमे टीम बनाने के लिए आपको काफी सोच समझकर टीम बनाना होगा, जिससे आपके पैसे न डूबे और आप ज्यादा से ज्यादा पैसा जीत सके. इसके लिए आपको गूगल पर फैनकोड में प्लेयर के स्तेटस देख कर टीम बनाये तो और भी ज्यादा अच्छा रहेगा. आप Dream-11 के एक मैच में लगभग 15 टीम बना सकते है.
टीम बनाने के लिए आपको दोनों टीमो से 11 खिलाडी चुनना होता है. जिसमे आप 4-7 या 5-6 जैसे आप्शन में खिलाडी चुन सकते है. (जैसे की चेन्नई सुपर किंग्स के सब मिलकर 5 प्लयेर और कोलकाता के सभी मिला 6 प्लयेर चुन सकते है) इसके बाद आपको कप्तान और उपकप्तान भी चुनना होगा जो आपके ड्रीम टीम को अच्छे रैंक लाने में मदद कर सकता है.
Disclaimer
दोस्तों वैसे तो आईपीएल में होने वाले मैच काफी रोमांचक होते है. जिन्हें देखने में भी काफी मज़ा आता है. लेकिन इसी बीच कुछ ऐसे किस्से भी निकल आते है जिन्हें सुन या देखकर काफी दुःख होता है. अगर आप Dream-11 ज्वाइन कर रहे है तो सोच समझ कर खेले इसमें आपको वित्तीय नुकसान होने की संभवना अधिक है साथ ही आपको इस खेल का लत लग सकता है. साथ ही CRICKET 2025 के शुरू होते ही इसके साथ सट्टेबाज भी काफी सक्रीय हो जाते है.
जो आईपीएल में होने वाले हर मैच या बाल पर भी अवैध रूप से सट्टे लगाते है और काफी मुनाफा कमाते है. जिसके चक्कर में कई युवा फंस कर बर्बाद और कर्ज़दार हो जाते है. हम आपसे यही विनती करते है की आप इन चीजो से दूर रहे और साथ ही ऐसे लालच में पड़कर आप अपने भविष्य को बर्बाद न करे. इस गेम को सोच समझकर खेले हम इस खेल का समर्थन नहीं यह लेख केवल जानकारी के लिए लिखा गया है.